बिहार में राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन अप्लाई 2022 : यहाँ हम जानेंगे कि new bihar ration card के लिए online apply कैसे करें। खाद्य विभाग ने ऐसे लोगों के लिए जिनका राशन कार्ड में नाम नहीं है उन्हें आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध कराया है। इसके लिए फॉर्म एवं जरुरी कागजात की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है। राशन कार्ड के लिए आवेदन करने सम्बन्धी सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़ें।

बिहार राशन कार्ड लिस्ट में नाम नहीं है और अभी तक आपको राशन कार्ड नहीं मिला है या पुराना कार्ड ख़राब हो गया है तब इसके लिए निर्धारित फॉर्म को भरकर खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग बिहार में जमा करना होता है। नए राशन कार्ड बनवाने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट क्या क्या लगेंगे एवं आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन राशन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे कर सकते है इसकी पूरी जानकारी यहाँ बता रहे है। राशन कार्ड अप्लाई करने में आपको कोई परेशानी ना आये इसके लिए आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें। तो चलिए शुरू करते है।

बिहार के जिलों की लिस्ट जहाँ राशन कार्ड के लिए आवेदन जमा किया जा सकता है –

Araria (अररिया) Kishanganj (किशनगंज)
Arwal (अरवल) Madhubani (मधुबनी)
Aurangabad (औरंगाबाद) Monghyr (मुंगेर)
Banka (बाँका) Muzaffarpur (मुजफ्फरपुर)
Begusarai (बेगूसराय) Nawada (नवादा)
Bhagalpur (भागलपुर) Patna (पटना)
Bhojpur (भोजपुर) Purnea (पूर्णिया)
Buxar (बक्सर) Rohtas (रोहतास)
Darbhanga (दरभंगा) Saharsa (सहरसा)
East Champaran (पूर्वी चम्पारण) Samastipur (समस्तीपुर)
Gaya (गया) Saran (सारन)
Gopalganj (गोपालगंज) Shiekhpura (शेखपुरा)
Jamui (जमुई) Sheohar (शिवहर)
Jehanabad (जहानाबाद) Sitamarhi (सीतामढ़ी)
Kaimur (कैमूर) Siwan (सीवान)
Katihar (कटिहार) Vaishali (वैशाली)
Khagaria (खगड़िया) West Champaran (पश्चिमी चम्पारण)

राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

बिहार नई राशन कार्ड हेतु अप्लाई कैसे करें ?

हमने बिहार नई राशन कार्ड के प्रकार, जरुरी कागजात एवं पात्रता के बारे में पूरी जानकारी बताया है। आप आवेदन करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को ध्यान से पढ़ें –

  • सबसे पहले यहाँ से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें – राशन कार्ड फॉर्म
  • राशन कार्ड फॉर्म आपको नजदीकी सर्किल कार्यालय / एस.डी.ओ. कार्यालय में भी मिल जायेगा।
  • CSC सेण्टर पर भी नई राशन कार्ड अप्लाई फॉर्म उपलब्ध है।
  • आवेदन फॉर्म को बिना कोई त्रुटि के साफ साफ भरें।
  • आवेदन फॉर्म के साथ सभी निर्धारित डॉक्यूमेंट अटैच करें।
  • आवेदन फॉर्म पूर्ण होने के बाद इसे सर्किल कार्यालय / एस.डी.ओ. कार्यालय में जमा करें।
  • आगे इसका स्टेटस की जानकारी के लिए आवेदन की पावती/आवेदन क्रमांक अपने पास रखें।

बिहार नई राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें ? 

हमने बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट sfc.bihar.gov.in एवं epds.bihar.gov.in पर चेक किया है। इस आर्टिकल को लिखने तक हमने कही भी ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा या लिंक नहीं पाया।

इसलिए सिटीजन के लिए ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई करने की सुविधा अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाया है। जैसे ही ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध होगा इस आर्टिकल को अपडेट करके उसकी भी पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी।

आप अपने नजदीकी CSC सेण्टर में जाकर भी इसके सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकते है। अपने शहर के अधिकृत CSC सेण्टर की जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें – Search Common Service Center in Bihar

बिहार राशन कार्ड के प्रकार

बिहार राज्य के गरीब परिवारों एवं पात्रता के अनुसार अलग अलग राशन कार्ड प्रदान किया जाता है। कार्ड के प्रकार के अनुसार मिलने वाले लाभ भी अलग अलग होता है। बिहार राशन कार्ड के प्रकार कुछ इस प्रकार है –

  • बीपीएल राशन कार्ड
  • एपीएल राशन कार्ड
  • AAY राशन कार्ड
  • अंत्योदय राशन कार्ड

राशन कार्ड बिहार अप्लाई के लिए पात्रता

आप बिहार सरकार की राशन कार्ड योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको निर्धारित पात्रता रखना जरुरी है। तभी आपको राशन कार्ड issue किया जायेगा –

  • आवेदक बिहार राज्य का निवासी हो।
  • पहले से ही राशन कार्ड धारी ना हो।
  • शासन द्वारा तय आय सीमा के अंतर्गत आते हो।

राशन कार्ड के लिए जरूरी कागजात

आप नई राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है तब आपके पास सभी जरुरी कागजात होना जरुरी है। तभी आपका राशन कार्ड खाद्य विभाग द्वारा जारी किया जायेगा –

  • मतदाता वोटर कार्ड
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र (बिजली या पानी का बिल)
  • परिवार के मुखिया के साथ वर्तमान में खींची गई फोटो
  • आपके पास पुराने राशन कार्ड हो तो उसकी कॉपी।

Ration Card Complaint Online Bihar

अगर राशन कार्ड से सम्बंधित आपकी कोई समस्या हो या आपका राशन कार्ड नहीं बन पा रहा हो तो ऑनलाइन कम्प्लेन करने की सुविधा भी उपलब्ध है।

इसके लिए sfc.bihar.gov.in पर जाकर Consumer Info सेक्शन में Submit Grievance विकल्प में जाइये। इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा। इसमें सबसे पहले Type सेलेक्ट करें। यानि आपकी क्या समस्या/शिकायत है उसे चुनें।
राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

अब आप अपनी जिला, ब्लॉक एवं पंचायत चुनें। इसके साथ ही सभी जरुरी विवरण ध्यान से भरें। इसके बाद आपकी समस्या/शिकायत से सम्बंधित डॉक्यूमेंट भी उपलोड कर दें। फिर Grievance Register कर दें।

राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

इस तरह Ration Card Complaint Online रजिस्टर कर सकते है। अब आपके कम्प्लेन पर क्या कार्यवाही की गई उसका स्टेटस भी चेक कर सकते है। इसके लिए Know Grievance Status विकल्प पर क्लिक करें एवं Grievance Reg Id भरकर सबमिट करें।
राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंइस तरह निर्धारित फॉर्म एवं डॉक्यूमेंट के साथ पात्रता के अनुसार राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है। जिसके बाद आपको भी राशन कार्ड योजना के तहत सस्ते दाम पर राशन मिलना शुरू हो जायेगा।

बिहार राशन कार्ड अप्लाई से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 01 नई राशन कार्ड आवेदन फॉर्म कहाँ से प्राप्त करें ?

राशन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई करने हेतु निर्धारित फॉर्म आपको ऑनलाइन मिल जायेगा। आप नजदीकी CSC सेंटर या सर्किल कार्यालय / एस.डी.ओ. कार्यालय पर भी आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है।

प्रश्न 02 राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन कब से लिया जायेगा ?

नए राशन कार्ड बनवाने या राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग द्वारा सूचना जारी किया जाता है। इसकी सही जानकारी आपको सर्किल कार्यालय या एस.डी.ओ. कार्यालय में मिलेगा। वहां सम्बंधित अधिकारी से संपर्क करें।

प्रश्न 03 बिहार की नई राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें ?

नई राशन कार्ड सूची ऑनलाइन उपलब्ध है। इसमें अपना नाम चेक करने के लिए epds.bihar.gov.in पर विजिट करें। इसके बाद अपना जिला ब्लॉक एवं FPS सेलेक्ट करके राशन कार्ड सूची निकाल सकते हो।

प्रश्न 04 राशन कार्ड ख़राब हो जाने पर डुप्लीकेट राशन कार्ड कैसे बनवाये ?

आपके पास पहले से ही राशन कार्ड है और वो ख़राब हो जाए या कही गुम हो जाये तब इसमें लिए भी निर्धारित फॉर्म भरकर सबमिट करें। फॉर्म के साथ निर्धारित डॉक्यूमेंट एवं पुराने राशन कार्ड की कॉपी भी जमा करें।

सारांश – बिहार नई राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप इस आर्टिकल में बताया गया है। अब आप बहुत आसानी से राशन कार्ड के लिए आवेदन जमा कर पाएंगे। बिहार राशन कार्ड अप्लाई के सम्बन्ध में आपको कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

नई राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन bihar की जानकारी हमारे सभी बिहार वासियों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस आर्टिकल को उन्हें व्हाट्सप्प एवं फेसबुक पर शेयर जरूर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top