क्या आपके मन में कभी ये सवाल आया है की डीमैट अकाउंट क्या है (Demat Account in Hindi)? औए यह कैसे काम करता है? आप लोगों ने इसके बारे में internet पर बहुत से articles और posts देखी होंगी पर कोई भी वेबसाइट पर आपको हिंदी में जानकारी नहीं मिली होगी. हम इस पोस्ट के जरिये आपको डीमैट खाता क्या है और उससे होने वाले फायदों से वाकिफ कराएँगे.
Demat अकाउंट के जरिये ही लोग शेयर बाजार में शेयर को खरीद या बेच सकते है. इस अकाउंट को खुलवाने के लिए आपके पास PAN कार्ड का होना जरुरी है. बिना PAN कार्ड के आप डीमैट खाता नहीं खोल पाएंगे.
कुछ साल पहले जब भी आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते थे तो वो कंपनी आपको उन शेयर से जुड़े कुछ कागज़ भेजती थी. वो कागज़ इस बात का सबूत होते थे की आपने उस कंपनी में निवेश किया है और उस कंपनी में शेयर खरीद रखें है पर Demat Account के आगमन के बाद से सब बदल सा गया है. तो आइये जानते है आखिर ये डीमैट अकाउंट क्या होता है और ये इतना जरुरी क्यूँ है इसकी पूरी जानकरी विस्तार से.
[toc]डीमैट अकाउंट क्या है – Demat Account in Hindi
Demat Account लोगों के द्वारा शेयरों को खरीदने या बेचने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. जिस प्रकार लोग अपना पैसा बैंक अकाउंट में रखते है ठीक उसी प्रकार लोग डीमैट खाता में अपने शेयर रखते है.
जब भी हम अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकालते है तो वह हमको भौतिक रूप में मिलते है. पर जब तक बैंक में होते है वह डिजिटल करेंसी होती है. जब भी हम डेबिट कार्ड से कहीं पर पेमेंट करते है तो ये भी Digital Payment यानी की इलेक्ट्रॉनिक Money Transfer का एक प्रारूप हम उपयोग करते है. इसी तरह जब हमारे पास Demat अकाउंट में शेयर है तो हम उनको किसी दुसरे व्यक्ति के Demat अकाउंट में digitally ट्रान्सफर कर सकते है. ऐसे में हमको शेयरों को भौतिक रूप में रखने की आवश्यकता ही नहीं पड़ती.
दुसरे शब्दों में कहें तो शेयरों को Digitally यानी की इलेक्ट्रॉनिक रूप से रखने की सुविधा को डिमैट कहते है. Demat का पूरा नाम “Dematerialize” होता है. सिक्योरिटीज यानी की शेयर आदि को भौतिक रूप में बदलने की प्रक्रिया को dematerialization कहते है.
जैसा की मैंने पहले बताया की पुराने समय में जब भी आप कोई शेयर खरीदते थे तो कंपनी आपको उस शेयर से जुड़े दस्तावेज भेजती थी. वह इस बात का सबूत था की आपने शेयर में निवेश कर रखा है. पर जब भी आप वह शेयर बेच देते थे तो सबसे पहले वह दस्तावेज कंपनी के दफ्तर में जाता था. वहां पर कंपनी द्वारा देखा जाता था की जब आपने शेयर बेचा था तब उसका भाव क्या था और उसी के मुताबिक़ आपको आप पैसा मिलता था. यह प्रक्रिया काफी समय खराब करने के साथ साथ साथ जटिल भी थी. इसलिए ज्यादातर लोग शेयर में निवेश करने से बचते थे.
पर आज के समय पर तो दुनिया ने काफी तरक्की कर ली है. आपने जैसे ही शेयर खरीद वह कुछ ही समय बाद आपके अकाउंट में आ जाएगा. और अगर आप कोई शेयर बेचते है तो उसका पैसा कुछ देर में ही आपको दे दिया जायेगा. आजकल तो आपको शेयर खरीदने या बेचने के लिए कंप्यूटर की भी जरुरत ही नहीं है आप अपने मोबाइल से ही ये सब कर सकते है.
Demat खातों तक पहुँचने के लिए आपको Password की जरुरत पड़ती है और transaction के लिए आपको transaction password डालना पड़ता है.
Zerodha में अपना डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोलें?
Zerodha में एक डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज.
Documents जिनकी जरुरत होती हैं : –
Zerodha में एक Demat और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ के विषय में नीचे आपको जानकारी प्राप्त होगी. Demat Account के लिए apply या आवेदन करने से पहले मैं इन सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी या e-copy तैयार रखें :
- पैन कार्ड / Pan Card
- आधार कार्ड / Aadhaar Card
- 2 पासपोर्ट आकार की तस्वीरें (Passport Photos)
- रद्द खाता चेक (Cancelled Cheque) / सेविंग बैंक खाता पासबुक (Savings PassBook)
Zerodha में Demat Account कैसे खोलें ?
यहाँ पर मैं आप लोगों को Zerodha में demat account खोलने की विधि के विषय में जानकारी प्रदान करूँगा जिसका आप स्वयं पालन कर सकते हैं.
Step 1: Zerodha वेबसाइट पर जाएं और ‘एक खाता खोलें’ या Open an Account पर क्लिक करें.
Step 2: विवरण भरें- यहाँ पर आप अपना पूरा नाम, मोबाइल और ईमेल जैसे सभी चीजों को fill up करें और ‘मुझे कॉल करें‘ पर क्लिक करें.
Step 3: आपको ज़ीरोधा स्थानीय प्रतिनिधि से एक कॉल प्राप्त होगी, और खाता खोलने के फॉर्म को हस्ताक्षरित करने और आपके द्वारा दस्तावेज़ एकत्रित करने के लिए वह आपके साथ मिलने के लिए एक समय बुक करेगा. जिसे की आपको तय करना है की आप कब इसके लिए समय दे सकेंगे.
Step 4: आपको नेटबैंकिंग या कार्ड का इस्तमाल कर खाता खोलने का शुल्क देना होगा. जिसकी जानकारी प्रतिनिधि द्वारा दी जाएगी.
Step 5: दस्तावेज़ जमा करने के बाद, आपका डीमैट और ट्रेडिंग खाता 4-7 दिनों में खोला जाएगा.
यदि आप Share Market में अपने पैसे निवेश करना चाहते हैं तब ऐसे में आप Discount Broker “Zerodha” पर अपना account बना सकते हैं. इसमें आप बहुत ही जल्द और आसानी से Demat Account खोल उसमें Share भी खरीद सकते हैं. निचे इसकी link दी गयी है.
Demat Account खोलने में कितने रुपये लगते है?
अगर आप सोच रहे है की Demat अकाउंट को खोलने में आपको काफी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे तो आप गलत है. आप मात्र 300 से 700 ₹ में बड़ी ही आसानी के साथ Demat Account खोल सकते है और शेयर्स में निवेश करना शुरू कर सकते है.
Demat account को खुलवाने के लिए आपको वेसे तो मात्र 300 या उससे कुछ ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ते है. पर demat अकाउंट को चलाने के लिए डीपी(DP) आप से कई तरह के फीस लेता है. हर चीज़ के लिए एक अलग फीस होती है. यह फीस अलग अलग कंपनी में अलग अलग हो सकती है.
इसमें सबसे पहले जो फीस चार्ज की जाती है वो होती है अकाउंट ओपनिंग फीस.
इसके बाद अकाउंट को मैनेज करने के लिए जो फीस ली जाती है वो होती है Annual Management फीस. यह फीस कंपनी शुरुआत में ही ले लेती है और साल भर खाते को मैनेज करके उसकी देख रेखा करती है.
Custodian फीस आपके शेयर के नंबर पर निर्भर होती है. या तो कंपनी इसे एक बार में ले लेती है या फिर महीने दर महीने वसूल करती है. फीस लेने की अवधी कंपनी पर निर्भर करती है.
Transaction fees से तात्पर्य है की जब भी कोई शेयर का दो डिमैट अकाउंट में आदान प्रदान किया जाता है तो उसके लिए कंपनी एक शुल्क चार्ज करती है. वो शुल्क शेयर के नंबर अनुसार या उनकी कीमत के अनुसार हो सकता है.
अगर आप बाजार में नए नए है तो आपको ये सलाह दी जायेगी की आप निवेश करने से पहले किसी ब्रोकर से अवश्य सहायता ले.
डीमैट खाता कौन खोलेगा
भारत में demat अकाउंट खोलने के लिए दो संस्थाए कार्यरत है पहली NSDL (National Securities Depository Limited) और दूसरी CDSL (central securities depository limited). इन depositories के करीबन 500 से अधिक एजेंट्स है जिनको depository participants कहा जाता है. इनका काम अकाउंट खोलने का होता है. और इनको आम भाषा में डीपी भी कहा जाता है.
ऐसा जरुरी नहीं है की डीपी कोई बैंक ही हो.और सिर्फ वही demat अकाउंट खोल सकती है. इसके अलावा भी कई संस्थाएं है जो की डिमैट खाता खोल सकती है. इनमे से कुछ प्रमुख संस्थाएं sharekhan,india infoline आदि है.
आप इनके दफ्तर जाकर अकाउंट खुलवा सकते है या फिर आप घर बेठे डिमैट अकाउंट ऑनलाइन इंटरनेट को सहायता से खोल सकते है. प्रक्रिया बहुत ही सरल है. पर इसको खोलने के लिए PAN कार्ड अनिवार्य है इस बात का ध्यान अवश्य रखें.
Demat Account के फायदे
वेसे तो डिमैट अकाउंट के कई सारे फायदे है, पर आइये जानते है डिमैट अकाउंट के कुछ प्रमुख फायदे:
1. डीमैट एकाउंट के माध्यम से शेयरों को खरीदने के बाद उनके चोरी होने या धोखाधड़ी होने की संभावना न के बराबर हो जाती है क्योंकि सारे शेयर्स इलेक्ट्रॉनिक यानी की डिजिटल माध्यम में होते हैं. इसमें जोखिम बहुत कम होने की वजह से ये सुरक्षित होते है.
2. पहले शेयर्स को स्थानांतरित करने के लिए काफी समय लग जाता था. इसमें कई बार महीनों का समय भी लग जाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है, आप तुरंत ही डिमैट खातों से इन्हें ट्रांसफर कर सकते हैं. और भेजने के कुछ देर बाद ही यह जिसके डिमैट अकाउंट में भेजे गए है उसके अकाउंट में दिखने लगते है.
3. पहले शेयर्स को बेचना बहुत ही मुश्किल काम हुआ करता था, आपको सिर्फ एक समूह में ही शेयर्स को बेचना पड़ता था. इसके साथ ही आप विषम संख्या में शेयर को नहीं बेच सकते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है. डीमैट अकाउंट के जरिए आप 1 अकेले शेयर की भी खरीदफरोख्त कर सकते हैं.
4. अब आप डीमैट अकाउंट खोलते है तो अकाउंट को व्यक्तिगत रूप से मनोनित कर सकते हैं. ऐसा पहले नहीं था पहले शेयर के लिए प्रमाणपत्र हुआ करते थे.
FAQ about Demat Account
Q. क्या मैं अपना डीमैट अकाउंट किसी और के नाम कर सकता हूँ?
A. नहीं, आप अपना डीमैट अकाउंट किसी और व्यक्ति के नाम नहीं कर सकते है पर आप अपने शेयर किसी और व्यक्ति को दे सकते है या उस के अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है पर इस सब के लिए उस व्यक्ति का भी डीमैट अकाउंट होना आवश्यक है.
Q. मैं एक साथ कितने डिमैट अकाउंट रख सकता हूँ?
A. आप bank account की तरह ही एक से ज्यादा डिमैट अकाउंट रख सकते है. लेकिन एक company में आप अधिकतम तीन अकाउंट ही खोल सकते हैं.
Q. डिमैट अकाउंट खोलने के लिए कौनसे डॉक्यूमेंट होने चाहिए?
A. डिमैट अकाउंट खोलने के लिए आपके पास PAN कार्ड का होना अनिवार्य है. इसके जरिये ही आप अपना अकाउंट खोल पाएंगे. इसके अलावा अकाउंट खोलने के लिए आप अपने पास ये डॉक्यूमेंट जरूर रखें
- वोटर कार्ड
- पासपोर्ट
- राशन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- फ़ोन का बिल
- बिजली का बिल
डिमैट अकाउंट से शेयर निवेश करने से पहले एक बार बाजार को अच्छे से समझ ले . उसके बाद ही निवेश करें . अगर आप इस चीज़ में नए है तो कृपया Broker की सहायता ले. Broker आपके स्थान पर शेयर खरीदते बेचते है. इनको बाजार की अच्छी समझ होती है. ये आप के मुनाफे में से थोड़ी सी फीस लेते है और आपके स्थान पर आपके अकाउंट का प्रतिनिधित्व करके शेयर को खरीदते या बेचते है.
आज आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख डीमैट अकाउंट क्या है (Demat Account in Hindi) जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Demat Account के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं. अगर आपको डिमैट अकाउंट से जुड़े कोई भी सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और हमें बताएं.